September 14, 2025

PATNA : फतुहा मे बदमाशों ने युवक को हमारी गोली, पीएमसीएच रेफर

पटना। बिहार में इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद है। राज्य के अलग-अलग जिलों से आए दिन गोलीबारी तथा हत्या की खबरें सामने आती रहती है इसी कड़ी में गुरुवार सुबह बिहार की राजधानी पटना के फतुहा इलाके में अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया। जानकारी के मुताबिक, फतुहा स्टेशन रोड ज्ञानदीप स्कूल के पास एक युवक को अपराधियों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया है। घायलावस्था में युवक को इलाज़ के लिए पीएमसीएच ले जाया गया है। मामला फतुहा थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित ज्ञानदीप स्कूल के पास की है जहां निरंजन नामक युवक सड़क किनारे खड़ा था तभी अपराधियों ने उसके पीठ में गोली मार दी इसके बाद युवक घायल होकर में वहीं गिर गया जिसके बाद उसे फतुहा अस्पताल में ले जाया गया। जहां उस युवक को प्राथमिक उपचार कर उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। घायल युवक खुशुरूपुर के बीकापुर का निवासी बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है।

You may have missed