नालंदा में बदमाशों ने 2 लोगों को मारी गोली, मामूली विवाद होने पर घटना को दिया अंजाम

नालंदा। नालंदा जिले के नगर थाना क्षेत्र में मामूली विवाद में बदमाशों ने 2 लोगों को गोली मार दी। बताया जा रहा है कि मो.फुरकान छज्जू मोहल्ला बगीचा में कुछ लड़कों के साथ बैठकर नशे का सेवन कर रहा था। इस बीच मोहम्मद कोहिनूर और मोहम्मद फुरकान वहां से गुजर रहे थे। मामूली बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। इतने में फुरकान ने कट्टा निकाल लिया और गोली चला दी। गोली कोहिनूर के पेट में और मो.फुरकान के अंगुली में लगी। घायलों की पहचान छोटी शेखना निवासी मो.रजी उर्फ कोहिनूर और हिलसा थाना क्षेत्र के हिलसा निवासी मो.फुरकान के तौर पर हुई है। वहीं, फायरिंग के समय कट्टा फटने से आरोपी सतपुत्ति छज्जू मोहल्ला निवासी मो.फुरकान भी घायल हुआ है। दो घायलों को निजी अस्पताल, जबकि आरोपी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों ने सभी को हायर सेंटर रेफर कर दिया। वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल में लोगों की भीड़ जुट गई। कुछ दिन पहले फुरकान के पिता ने आंख का आॅपरेशन कराया है, जिसे देखने के लिए वो हिलसा से बिहारशरीफ पहुंचा था। पिता से मिलने के बाद वो अपने ननिहाल शेखाना पैदल जा रहा था। इसी बीच रास्ते में बदमाशों से कहासुनी हो गई। नगर थाना अध्यक्ष नीरज कुमार सिंह ने बताया कि मामूली विवाद में गोलीबारी की घटना हुई है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। घायलों के बयान के आधार पर पुलिस अग्रिम कार्रवाई कर रही है। घायलों को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
