September 16, 2025

चुनावी रंजिश में बदमाशों ने की युवक की दिनदहाड़े हत्या

नालंदा : छबीलापुर थाना क्षेत्र के चंदौरा गांव के पास बुधवार को युवक की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई। मृतक चन्दौरा गांव के महेश प्रसाद का 22 वर्षीय पुत्र मंटू कुमार है। मंटू के दादा का निधन 12 दिन पहले ही हुआ था। मंटू दादा कीतेरहवीं के कार्यक्रम की तैयारी कर रहा था। वह अपने बहनोई राजेश कुमार को गांव से सिलाव बस स्टैंड छोड़ने के लिए बाइक से जा रहा था। इसी बीच बाइक सवार तीन बदमाशों ने उन्हें ओवरटेक कर रोक लिया व बंदूक के बल पर मंटू को खींचकर पास के खेत में ले गए।

तीनों अपराधियों ने मंटू को खेत में रॉड से बुरी तरह पीटा व गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। आसपास के लोग हत्या को चुनावी रंजिश बता रहे हैं। परिजनों ने गांव के ही पूर्व मुखिया रंजीत कुमार पर हत्या का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि रंजीत के इशारे पर ही हत्या की गई है। मारने वाले तीन अपराधी में से दो पूर्व मुखिया के शूटर हैं। इन दोनों पर कई आपराधिक मामले भी दर्ज हैं। पुलिस को मामले की सूचना दे दी गई है और पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

You may have missed