January 28, 2026

मोतिहारी : स्कूल से लौट रहे शिक्षक पर बदमाशों ने की फायरिंग, गाड़ी रोक मारी 3 गोलियां

मोतिहारी। बिहार के पूर्वी चम्पारण जिले के मोतिहारी में बुधवार की सुबह अपराधियों की गोली का निशाना एक शिक्षक बने हैं जिन पर शूटर्स ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। गोलीबारी की ये घटना हरसिध्दि थाना के उज्जैन लोहियार गांव के मगनुआ नहर पुल के समीप घटित हुई है। गायघाट निवासी शिक्षक आंनद भारती तुरकौलिया थाना के उत्क्रमित हाई स्कूल जयसिंहपुर में पदस्थापित हैं जो सुबह में शिक्षिका पत्नी को उज्जैन लोहियार मिडिल स्कूल में कार्य पर छोड़कर लौट रहे थे। आनंद ने बताया कि महनुआ नहर पुल के समीप अपाची मोटरसाइकिल पर सवार अपराधियों ने ओवरटेक करने के साथ अंधाधुंध गोली चलानी शुरू कर दी जिसमें शिक्षक आंनद भारती को तीन गोलियां लगी हैं। दो गोली उनके पेट में लगी है वहीं एक गोली गर्दन के पास लगी है। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गए।

स्थानीय लोगों ने घायल शिक्षक आनन्द भारती को मोतिहारी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। घायल शिक्षक आंनद भारती ने बताया कि प्रतिदिन की तरह आज भी वो अपनी पत्नी को उज्जैन लोहियार गांव के मिडिल स्कूल में छोड़ कर लौट रहे थे इसी दौरान ये घटना हुई। आनंद ने बताया कि अपाची मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधियों ने ओवर टेक करने के साथ ही इस घटना को अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि उनकी किसी से किसी प्रकार की दुश्मनी नहीं है। अस्पताल पहुंचे आंनद भारती के भाई ने बताया कि परिवार में किसी से कोई प्रकार की दुश्मनी नहीं है। घटना के बाद मौके पर पहुंची हरसिद्धि थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

You may have missed