August 30, 2025

कटिहार : बदमाशों ने चाकू गोदकर मवेशी पालक की निर्मम हत्या, बेटे की बारात निकलने से पहले घटना को दिया अंजाम

कटिहार। बिहर के कटिहार जिले में बदमाशों ने चाकू से गोद-गोदकर मवेशी पालक की निर्मम हत्या कर दी। यह घटना फलका थाना क्षेत्र की पीर मुकाम पंचायत की है। यहां वार्ड नंबर मवेशी पालक की हत्या कर दी। इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी हैं। जानकारी के अनुसार, बताया जा रहा है कि पशुपालक अनूप लाल बसेरा के घर से उनके बेटा राजीव की बारात निकलने वाली थी। इससे पहले ही अनूप की चाकू गोदकर हत्या कर दी गयी। इससे उसके घर में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना के बारे में स्थानीय मुखिया ने बताया कि बीती रात वो सोया हुआ था। इसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने चाकू से गोद-गोद कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।

You may have missed