पटना में बदमाश ने एटीएम काटने का किया प्रयास, पुलिस को आता देख मौके से हुए फरार

  • बुद्धा कॉलोनी थाना में मुंबई के कंट्रोल रूम से आया कॉल: एफआईआर दर्ज, छापेमारी जारी

पटना। एक बार फिर से पटना में एटीएम मशीन में तोड़फोड़ की गई। उसमें रखे कैश पर शातिर अपराधी ने अपने हाथ साफ करने की कोशिश की। लेकिन, बैंक के सिक्योरिटी टीम और पटना पुलिस की सर्तकता से एटीएम में रखा कैश चोरी होने से बच गया। हालांकि, शातिर अपराधी पुलिस को देखते ही फरार हो गया। यह मामला राजधानी में बुद्धा कॉलोनी थाना इलाके की है। अब फरार अपराधी की तलाश चल रही है। एटीएम में उस वक्त कितना रुपया रखा था, यह बात शनिवार की दोपहर तक साफ नहीं हो सकी है। पुलिस के अनुसार बैंक की टीम अब तक पुलिस के पास नहीं आई है। बुद्धा कॉलोनी में एक बड़ा इंस्टीच्यूट है। उसी के पास इंडसइंड बैंक का एटीएम मशीन लगा हुआ है। वहां पर कोई सिक्योरिटी गार्ड नहीं होता है। लेकिन, मुंबई में बने कंट्रोल रूम से मॉनिटरिंग जरूर होती है। कंट्रोल रूम में ही ड्यूटी कर रहे सिक्योरिटी वाले की नजर पटना के इस एटीएम में एक शख्स पर पड़ी। उसके हाथ में लोहे की खंती थी। उससे वो मशीन के उपर कई बार वार कर रहा था। मशीन को तोड़ने की कोशिशों में लगा था। इसके बाद ही शुक्रवार की देर रात करीब 1:15 बजे मुंबई से बुद्धा कॉलोनी थाना की पुलिस को कॉल किया गया। मामले की जानकारी दी गई।
सीसीटीवी में कैद हुआ शातिर
सूचना मिलने के तुरंत बाद थाना की पुलिस वहां पहुंची। हालांकि, पुलिस की गाड़ी को आता देख शातिर अपराधी ने पहले ही भांप लिया था। गिरफ्तारी के डर से वो मौके से फरार हो गया। थानेदार निहार भूषण ने बताया कि जब उनकी टीम पहुंची तो उस वक्त लगातार बारिश हो रही थी। पूरे इलाके में अंधेरा छाया हुआ था। इसी का फायदा उठा अपराधी सकरी गलियों के रास्ते फरार होने में कामयाब हो गया। हालांकि, एटीएम में लगे सीसीटीवी में उसका चेहरा कैद हो गया है। उसकी पहचान की जा रही है। गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी चल रही है। इस मामले में थाना में एफआईआर दर्ज कर लिया गया है।

You may have missed