पटना में महिला रेलकर्मी से बदसलूकी, वाणिज्य पर्वेक्षक कर्मचारी पर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर बेईज्जत करने का आरोप

पटना। राजधानी पटना में महिला रेल टिकट बुकिंग कर्मी ने अपने अधिकारी पर जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। वही उन्होंने अधिकारी पर बदसलूकी करने की भी बात कहीं है। वही यह पूरा मामला पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल का है। जहाँ घंटो बुकिंग कार्यालय में महिला कर्मी ने बबाल काटा है। महिला रेलकर्मी का आरोप है की राजेंद्र नगर टर्मिनल के वाणिज्य पर्वेक्षक धीरेन्द्र कुमार महिला के साथ अभद्र व्यवहार और जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल कर उसे बेईज्जत करते है। वही पीड़ित महिला रेलकर्मी की माने तो धीरेन्द्र कुमार आये दिन महिला रेलकर्मी को सीनियर डीसीएम से सस्पेंड कराने की बार बार धमकी दिया करते है। रेलकर्मी महिला नौकरी जाने के डर की वजह से काफी दिनों से अपने अधिकारी का जुर्म सह रही थी। जिसका खामियाजा उसे हाल के तीन दिनों से सस्पेंड होकर गुजरना पड़ा था। वही महिला रेल कर्मी ने बतलाया की किसी बात को लेकर लगभग 16 दिन पहले भी महिला का जोरदार कार्यालय में वाणिज्य पर्वेक्षक धीरेन्द्र कुमार से तू-तू मैं-मैं किसी बात को लेकर हुआ था। जिसमे महिला रेल कर्मी ने अपना आपा खोकर अपने हाथ को काटकर लहूलुहान कर लिया था। फिलहाल इस हंगामे की सूचना पर GRP थाना के दरोगा संतोष कुमार मौके पर पहुँच महिला को समझा हंगामा को शांत करवाया है। वही महिला रेल कर्मी का आरोप है की रेल थाना द्वारा उससे घटना का प्रमाण माँगा जा रहा है। जिसके बाद शिकायत दर्ज की जाएगी। बहरहाल महिला रेल कर्मी ने कार्यालय कर्मियों और पुलिस पर आरोपी को बचाने का आरोप लगाया है। देखना ये होगा की इस मामले की पुलिस जांच में क्या कुछ निकलकर सामने आता है।

About Post Author

You may have missed