पटना में नाबालिग सेक्सटॉर्शन का शिकार, वीडियो कॉल से 40 हजार ठगे, मामला दर्ज

पटना। पटना में रहकर पढ़ाई करने वाले एक नाबालिग से सेक्सटॉर्शन के नाम पर 40 हजार की ठगी कर ली गई है। नाबालिग को एक लड़की ने वीडियो कॉल किया। वीडियो में लड़की अश्लील बातें और हरकत करने लगी। लड़की के कहने पर नाबालिग ने भी ऐसा ही किया। लड़की ने स्क्रीन रिकॉर्ड कर लिया, जिसके बाद लड़की और उसकी गैंग ने नाबालिग को डराकर 40 हजार रुपए ले लिए। लड़के ने ट्यूशन फी का पैसा दिया था। जब कोचिंग में पैसा नहीं जमा हुआ तो बात खुली। मंगलवार को साइबर थाना में मामला दर्ज कराया गया है। नाबालिग रूपसपुर में थाना क्षेत्र के एक लॉज में रह कर पढ़ाई करता है। पीड़ित ने बताया कि घटना जनवरी 2025 में हुई। लड़की ने वीडियो बना लिया, जिसके बाद लड़की हमेशा वीडियो को दिखाकर उसे वायरल करने की धमकी देती थी। वह डर कर अपनी पॉकेट मनी का पैसा देता रहा। इस तरह नाबालिग ने 5 हजार भेज दिए। लड़की 2 दिन बाद फिर पैसा मांगने लगी। वीडियो डिलीट करने के लिए ज्यादा पैसा मांगा। नाबालिग ने घर से आए ट्यूशन फी का पैसा 35 हजार दे दिया। लड़की उसके बाद भी लगभग एक सप्ताह तक पैसा मांगते रही, लेकिन नाबालिग हमेशा कुछ वक्त मांगता। इधर जब ट्यूशन फी का पैसा नहीं जमा हुआ तो संस्थान से घर पर फोन गया तब जा कर बात खुली। नाबालिग के पिता ने साइबर थाना में आवेदन दिया है। आवेदन में सारी बातों के जिक्र के साथ फोन आने वाले नंबर 7738018258 की भी जानकारी पुलिस को दे दी है। जिस नंबर से कॉल आया है उन सभी नंबरों को पुलिस खंगाल रही है। उन यूपीआई को भी पुलिस खंगाल रही है, जिन पर पैसा भेजा गया था। पुलिस बहुत जल्द मामले में शामिल लोगों को चिन्हित कर के कार्रवाई करेगी।
