November 17, 2025

पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने श्रीकृष्णानगर पार्क में किया पौधरोपण

पटना । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर भारतीय जनता पार्टी ने मोदी जी के सक्रिय राजनीति के 20 सालों के कार्यकाल को 20 प्रतीकात्मक दिवस के रूप से मनाने का फैसला लिया है।

इस दिशा में सोमवार को बांकीपुर विधानसभा के श्रीकृष्णा नगर पार्क में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मिथलेश तिवारी के साथ पौधरोपण किया।

इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष अभिषेक कुमार के साथ महानगर उपाध्यक्ष शैलेन्द्र यादव, संजय पप्पू, विमल कश्यप, संतोष यादव,वार्ड पार्षद रजनीकांत,मंडल अध्यक्ष जयराज निषाद, विनोद सिंह, सोनी सुन्दरका,किरण कुमारी मौजूद थे।

अटल पथ फेज-1 के महेश नगर में 3.44 करोड़ की लागत से फुटओवर ब्रिज का लोकार्पण पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने स्थानीय दीघा विधायक डॉ. संजीव चौरसिया के साथ किया। बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड की ओर से निर्मित इस एफओबी की लंबाई 53.315 मीटर व चौड़ाई 4.620 मीटर है।

इस फुट ओवर ब्रिज में सीड़ी के साथ वृद्ध तथा विशेष व्यक्तियों के चढ़ने उतारने के लिए दोनो ओर लिफ्ट भी लगाई गई है। महेश नगर व श्रीकृष्णापुरी के आमजनों को सुरक्षित एवं सुगम संपर्क के लिए निर्मित इस पैदल उपरिगामी पुल से आस पास के रहने वाले लोगो में खुशी की लहर है। ज्ञात हो की अटल पथ में अभी आर-ब्लॉक और कुर्जी नाले के पास भी फुट ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य प्रगति पर है। साथ ही पुनाईचक के पास भी एफओबी का कार्य चल रहा है।

 

You may have missed