नवविवाहिता कन्याओं को मंत्री सुमित कुमार सिंह ने दी विदाई, उग्रवाद प्रभावित इलाके में समारोह आयोजित
जमुई।जिले के चकाई प्रखंड मुख्यालय स्थित अंबेडकर भवन में आशा पायल फाउंडेशन द्वारा नवविवाहिता कन्याओं के लिए विदाई सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि विज्ञान एवं मंत्री सुमित कुमार सिंह आशा पायल फाउंडेशन की अध्यक्ष सुलेखा देवी, सचिव राजेश निराला, संरक्षक आचार्य जयदेव नैष्ठिक द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्ज्वलित कर की गई. इस मौके पर पहुंचे अतिथियों का स्वागत फाउंडेशन के कोषा अध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद मोदी, अर्चना कुमारी , विमल कुमार ,मुकेश कुमार सिंह ,अतुल कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार, अजीत कुमार द्वारा बुके एवं अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में 21 नवविवाहित कन्याओं को बक्सा,गद्दा, मसलन, रजाई, मच्छरदानी, सिंगार बॉक्स सहित अन्य उपहार देकर विदाई दी गयी. इस मौके पर मंत्री सुमित कुमार सिंह ने कहा कि इस तरह का आयोजन के लिये आशा पायल फाउंडेशन के सदस्य बधाई के पात्र हैं. जो चकाई प्रखंड के नक्सल प्रभावित इलाका में असमर्थ लोगों के लड़कियों को सम्मान के साथ शादी व विदाई कर रहे है. दो परिवारों को जोड़ने का जो बीड़ा यह फाउंडेशन द्वारा की जा रही काफी सराहनीय है. वहीं उन्होंने ने कहा कि जो भी नए युवक युवतियों का शादी होती वह सभी 6 माह के अंदर निबंधन कार्यालय से शादी की निबंधन कराएं सरकार द्वारा 5 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. कार्यक्रम में मंच संचालन भाजपा मंडल अध्यक्ष शालिग्राम पांडेय ने की. मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष राजीव रंजन पांडेय, जिप सदस्य गोविंद चौधरी,अतुल जी,अमित कुमार तिवारी, महेंद्र सिंह, पूर्व उप प्रमुख प्रतिनिधि कांग्रेस दास, डॉ फैजल इमाम, काशी नाथ झा, शंकर पासवान सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।


