नीतीश सरकार के मंत्री सुभाष सिंह के नाम पर जालसाजी,साइबर अपराधियों ने बनाया फर्जी आई डी

पटना।बिहार में अब साइबर अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि नीतीश सरकार के मंत्री के नाम पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर जालसाजी करने से बाज नहीं आ रहे है।साइबर अपराधियों के द्वारा बिहार के सहकारिता मंत्री सुभाष सिंह के नाम पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर सोशल मीडिया में लोगों से पैसे ठगने का काम किया जा रहा है।गोपालगंज के निवासी निलेश कुमार मिश्रा ने गोपालगंज एसपी को शिकायत दर्ज कराया है कि सहकारिता मंत्री सुभाष सिंह के नाम पर बने एक फर्जी आईडी से उसे फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा गया तथा उसके बाद 50 हजार की मांग की गई।फर्जी आईडी का इस्तेमाल करने वाले ने उसे मैसेज किया कि उनका नेट बैंकिंग सिस्टम काम नहीं कर रहा है।जिसकी वजह से बनाए गए अकाउंट में तत्काल 50 हजार भेज दे।नीलेश मिश्रा ने इस संबंध में गोपालगंज के एसपी से शिकायत की है।ज्ञात हो कि बिहार में साइबर अपराध बहुत बड़ा हुआ है।इसके पूर्व भी साइबर अपराधियों के द्वारा सोशल मीडिया में प्रतिष्ठित लोगों का फर्जी अकाउंट बनाकर पैसों के ठगी का काम किया गया है।अब उनका मन इतना बढ़ गया है कि बिहार सरकार के मंत्री के नाम से भी फर्जी आईडी बनाकर पैसे लूटने का काम कर रहे है। इस बार साइबर अपराधियों के निशाने पर सहकारिता मंत्री एवं गोपालगंज से भाजपा विधायक सुभाष सिंह आ गये।उनके नाम पर साइबर अपराधियों के द्वारा पहले तो फर्जी प्रोफाइल बनाया गया।अब उसी आईडी के बदौलत नए लोगों से पैसों की मांग की जा रही है।

About Post Author

You may have missed