शराबबंदी कानून पर बोले मंत्री : बार्डर के इलाकों में जांच अभियान में तेजी लाने का दिया निर्देश

  • जनसुनवाई में समस्याओं का हुआ निपटारा, सरकार के दो मंत्री हुए शामिल

पटना। जदयू कार्यालय में बुधवार को जनसुनवाई कार्यक्रम में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार और मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन मंत्री सुनील कुमार ने पार्टी कार्यकर्ताओं की शिकायतों को सुना और समस्याओं का त्वरित समाधान किया। जनसुनवाई कार्यक्रम में माननीय ग्रामीण कार्य मंत्री जयंत राज को भी शामिल होना था लेकिन विभागीय कार्यों में व्यस्तता के कारण वे शामिल नहीं हो सके।
कार्यक्रम के बाद मंत्री श्रवण कुमार ने बताया कि जनसुनवाई में अनेक प्रकार के मामले आ रहे हैं। हर प्रकार के मामलों को निपटारा किया जा रहा है। जनसुनवाई में आ रहे मामलों को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को कार्रवाई का निर्देश दिया जा रहा है। मामलों का त्वरित समाधान होने से कार्यकर्ताओं की संख्या लगातार बढ़ रही है।
वहीं मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने के लिए सरकार पूरी तरह से मुस्तैद है। बताया कि शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने के लिए बार्डर के इलाकों में जांच अभियान में तेजी लाने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया है। साथ ही विभाग के अधिकारियों को शराब के धंधे में लिप्त लोगों को गिरफ्तार कर कठोर कार्रवाई करने का निर्देश जारी कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इसको लेकर सीमा क्षेत्र में लगातार निगरानी की जा रही है।

You may have missed