September 18, 2025

पथ निर्माण मंत्री ने दो वार्डों में कोरोना टीकाकरण केंद्र का किया निरीक्षण

पटना। बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने अपने बांकीपुर विधानसभा अंतर्गत विश्वविद्यालय मंडल के वार्ड 39 और 42 में दो अलग-अलग स्थानों पर कोरोना टीका केंद्र का निरीक्षण किया। वार्ड संख्या 39 में भंवर पोखर अवस्थित साईं मंदिर में कोरोना टीका केंद्र के निरीक्षण कर लोगों से बातचीत कर वैक्सीनेशन के प्रति लोगों की जागरूकता की सराहना की। इसके बाद वार्ड संख्या 42 के मोहर टोला स्थित दरियापुर गोला में मंत्री नितिन नवीन द्वारा टीका केंद्र का निरीक्षण किया गया। इस दौरान मंत्री ने कहा कि कोरोना का खतरा अभी खत्म नहीं हुआ है और वैक्सिनेशन के बाद भी हमें सतर्क और सजग रहने की जरूरत है। थोड़ी सी लापरवाही हमें एक बार फिर से कोरोना के संकट में डाल सकता है, वैक्सिनेशन कोरोना के विरुद्ध सबसे मजबूत ढ़ाल है। मंत्री के साथ राजेश श्रीवास्तव, शैलेन्द्र यादव, संजय कुमार, राजा ठाकुर तथा बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं आम जनता मौजूद थी।

You may have missed