September 16, 2025

सहरसा में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा : भारी मात्रा में अर्धनिर्मित हथियार बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार

सहरसा। बिहार के सहरसा में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। बता दे की सौरबाजार थाना पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में अर्धनिर्मित हथियार के साथ हथियार बनाने वाला उपकरण भी बरामद किया है। दरअसल, सौरबाजार थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सुहथ भरना टोला, वार्ड-15 स्थित फुलो यादव उर्फ फुलवा के घर में कुछ व्यक्तियों द्वारा अवैध हथियार का निर्माण किया जा रहा है। जिसके बाद प्रशिक्षु DSP सह सौरबाजार थाना प्रभारी रजिया सुल्तान के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने छापेमारी करते हुए भारी मात्रा में अर्धनिर्मित हथियार बरामद किया। वहीं इस मौके से हथियार निर्माण में जुटे दो अपराधियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। हालांकि, इस दौरान एक अपराधी भागने में सफल रहा। वही गिरफ्तार अपराधियों में शंभु कुमार मंडल और जवाहर शर्मा शामिल है। जबकि फुलो यादव मौके से फरार हो गया। वही हेडक्वाटर DSP एजाज हाफिज मणि ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम छापेमारी करते हुए मिनी गन फैक्ट्री का उदभेदन किया है। वही मौके से दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि मिनी गन फैक्ट्री से 4 अर्धनिर्मित देशी कट्टा, 3 अर्धनिर्मित बैरल, ग्राइंडर मशीन, कार्टर मशीन, ड्रिल मशीन सहित अन्य कई सारे हथियार बनाने का उपकरण बरामद किया गया है। फिलहाल गिरफ्तार अपराधियों पर कांड दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

You may have missed