पटनासिटी महिला हत्याकांड का खुलासा : पैसे की लेन-देन में हुई हत्या, दो अपराधी गिरफ्तार

पटना। राजधानी पटना सहित पुरे प्रदेश में आपराधिक घटनाएं कम होने के बजाय आए दिन बढ़ती जा रही है। राजधानी में आए दिन गोलीबारी, छिनतई, लूट इत्यादि की मामलाएं सामने आती रहती है। वहीं पटना पुलिस भी इन मामलों में रोकथाम लाने के लिए प्रयासरत है। पुलिस आपराधिक घटनाओं को रोकने और घटित घटनाओं की गुथी सुलझाने में लगातार लगी हुई है। इसी क्रम में आज पटना पुलिस ने पटनासिटी में हुई महिला की हत्या की गुथी को सुलझा लिया है। दरअसल, बता दे की 15 मई को पटना सिटी के बाईपास थाना क्षेत्र के धवलपुरा इलाके में महिला की हत्या कर नहर में शव को फेंके जाने की मामला सामने आई थी। वहीं, अब पुलिस ने अस पर कार्रवाई करते हुए हत्या की गुत्थी सुलझा ली है। बताया जा रहा है की मृतक महिला की पहचान गया की रहने वाली बबीता देवी के रूप में किया गया है। मृतक महिला अपने परिवार के यहां धवलपुरा आई हुई थी। वहीं, मृतिका के दामाद गुड्डू और उसका शाला सूरज ने मिल कर साजिश रची और महिला का जमीन का रुपया बेईमानी करने के नियत से गला दवा कर उसकी हत्या कर दिया और रात के सन्नाटे में ऑटो द्वारा शव को नहर फेंक कर फरार हो गए थे। वहीं पुलिस ने वैज्ञानिक अनुसंधान कर दोनों हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही जमीन के लगभग 2 लाख 65 हजार रुपए भी बरामद किया। पुलिस की कड़ी पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार दोनों आरोपी में न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

About Post Author

You may have missed