September 14, 2025

PATNA : RJD विधायक रीतलाल यादव ने दिया लोगों को स्वच्छता का संदेश, दानापुर के सगुना मोर के पास सड़कों पर झाड़ू लेकर उतरे

पटना। दानापुर के विधायक रीतलाल यादव गुरुवार को सड़क पर उतर पड़े। बता दे की दानापुर के सगुना मोर के नजदीक उन्होंने सड़क पर झाड़ू लगाई और लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया है। वही उन्होंने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि अपने घर की सफाई के साथ-साथ गांव मोहल्ले की सफाई भी बहुत जरूरी है। वही इसके लिए उन्होंने सगुना मोड़ से लगभग 200 मीटर की दूरी तक सड़कों पर झाड़ू लगाए और लोगों से आसपास के मोहल्लों को साफ रखने का संदेश दिया है। वही दानापुर के विधायक रीतलाल यादव ने कहा कि वर्तमान स्थिति में पटना सहित कई जगहों पर डेंगू, मलेरिया ने अपना बीमारी तेजी से फैला रखा है। ऐसी स्थिति में जरूरी है लोग अपने घर के साथ-साथ गांव मोहल्लों को भी साफ रखें। वही उन्होंने बातचीत के क्रम में विधायक रीतलाल यादव ने कहा कि साफ सफाई रखना हमारा पहला कर्तव्य बनता है। इसमें किसी तरह की संकोच नहीं होना चाहिए। वही इस मौके पर दानापुर सहित खगोल इलाके के कई गणमान्य लोग उपस्थित होकर खुद भी झाड़ू लगाया।

You may have missed