January 26, 2026

सेवानिवृत 3 आईएएस अधिकारियों को बनाया गया BPSC का सदस्य, मुख्यमंत्री के आदेशो के बाद रिक्त पदों को भरा गया

पटना। बिहार लोक सेवा आयोग में सदस्यों के 3 पद खाली पड़े थे, जिसे भरने का निर्देश CM नीतीश ने बीते दिनों दिया था। बता दे की इन खाली पदों को भरने के लिए नीतीश कुमार ने 5 दिनों की मोहलत दी थी और आज BPSC के 3 सदस्यों की नियुक्ति कर दी गयी। बता दे की मुख्यमंत्री के इस निर्देश के चौथे दिन खाली 3 पदों को भरा गया। सेवानिवृत 3 आईएएस अधिकारियों को BPSC का सदस्य बनाया गया। यशस्पति मिश्रा, सर्व नारायण यादव और नवल किशोर को बिहार लोक सेवा आयोग का सदस्य नियुक्त किया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। बता दे की 2010 बैच के आईएएस अधिकारी व अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के रिटायर्ड निदेशक नवल किशोर को पदभार ग्रहण करने की तिथि के प्रभाव से बिहार लोक सेवा आयोग के सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया। इनकी कार्यावधि पदभार ग्रहण की तिथि से 6 वर्ष या 62 वर्ष की उम्र सीमा में जो भी पहले हो, तक होगी।

You may have missed