November 17, 2025

विधानसभा को लेकर लोजपा (रा) के प्रदेश कार्यालय में बैठक आयोजित, प्रधान महासचिव संजय पासवान की अध्यक्षता में बनी आगामी रणनीति

पटना। पार्टी के प्रदेश कार्यालय में प्रधान महासचिव संजय पासवान की अध्यक्षता में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष हुलाश पांडे अशरफ़ अंसारी सत्यानंद शर्मा लालबाबू पासवान अनिल कुमार तथा सभी जिलों के प्रधान महासचिव उपस्थित रहे। बैठक के दौरान संजय पासवान ने विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए संगठन को और अधिक मजबूत बनाने पर जोर दिया। उन्होंने सभी जिलों के पदाधिकारियों से जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं से संवाद स्थापित करने, बूथ स्तर तक संगठन को सक्रिय करने और जनता के बीच पार्टी की नीतियों एवं कार्यक्रमों को पहुँचाने का आह्वान किया। साथ ही अपने नेता चिराग पासवान के विचारो को जन जन तक पहुँचाने का निर्देश दिया। साथ ही, प्रत्येक जिले के प्रधान महासचिवों को उनके-अपने क्षेत्रों की जिम्मेदारियाँ सौंपी गईं और चुनावी रणनीति पर विस्तृत चर्चा की गई। संजय पासवान ने कहा कि “आगामी चुनाव हमारे लिए महत्वपूर्ण है और प्रत्येक कार्यकर्ता को पूरी निष्ठा एवं समर्पण के साथ काम करना होगा। बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों ने भी संगठन को मजबूती देने और जनता के बीच पार्टी की उपलब्धियों को पहुँचाने का संकल्प लिया।

You may have missed