नगर परिषद फुलवारीशरीफ में निर्वाचित मंडल की बैठक, छठ घाटों के सौंदर्यीकरण व साफ-सफाई पर विशेष फोकस

पटना,फुलवारीशरीफ। नगर परिषद फुलवारीशरीफ में गुरुवार को निर्वाचित मंडल की बैठक हुई। वही इस बैठक में अध्यक्षता करते हुए चेयरमैन आफताब आलम ने बताया कि शहर में छठ घाटों के सुंदरीकरण कई वार्ड में लाइब्रेरी, साफ-सफाई व कचरा उठाओ पर विशेष दिशा निर्देश दिया गया। उन्होंने बताया कि प्रखंड मुख्यालय स्थित तालाब के बाकी हिस्सों में छठ घाट का निर्माण, तालाब में बच्चों के लिए वोट चलाने के कार्य, वहां पास में छोटा तालाब में प्रतिमा विसर्जन करने की व्यवस्था करने एवं सौंदर्यीकरण के कार्यों पर विशेष रूप से नगर परिषद का फोकस रहेगा। वही इसके अलावा उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर 1 वार्ड नंबर 6 और वार्ड नंबर 14 में लाइब्रेरी की व्यवस्था की जाएगी। वही इसके अलावा कचरा उठाओ एवं साफ-सफाई समेत कर वसूली आदि विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई एवं इन सब कार्यों पर खर्च होने वाले राशि के बारे में निर्वाचित मंडल के सदस्यों को बताया गया। वही इस निर्वाचित मंडल की बैठक को स्थानीय विधायक गोपाल रविदास ने भी संबोधित किया। बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी समेत तमाम वार्ड पार्षद मौजूद रहे।

About Post Author

You may have missed