PATNA : द ग्रेट भीम आर्मी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मंटू पासवान ने लोजपा (रा०) सांसद चिराग पासवान से की मुलाकात

पटना। द ग्रेट भीम आर्मी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मंटू पासवान ने लोजपा (रा०) सांसद आदरणीय चिराग पासवान जी से मुलाकात कर कुछ महीने पहले अंबेडकर छात्रावास महेंद्रु पटना के छात्रों पर अपराधियों द्वारा गोलीकांड की घटना को अंजाम दिया गया था। जिसमे तीन छात्रों को गोली लगी थी, से अवगत कराया। वही मंटू पासवान ने आगे बताया की उल्टा छात्रों पर ही मुकदमा दर्ज किया है। जिसमे अमर आज़ाद जी की गिरफ्तारी हुई है। इन्ही घटनाएं को लेकर सांसद चिराग पासवान से पटना स्थित आवास पर अपने साथियों के साथ मुलाकात कर निर्दोष छात्रों से मुकदमा वापस लेने एवं उचित करवाई के लिए आवेदन के साथ ज्ञापन सौपा।

वही जमुई सांसद चिराग पासवान ने इस घटना से सम्बन्धित कहा की बिना जांच के या तकनीकी अनुसंधान के बिना छात्रों पर मुकदमा दर्ज करना बिल्कुल गलत है। वही चिरगा पासवान ने छात्रों से कहा की इस घटना को लेकर उच्च अधिकारियों से बात करेंगे एवं उचित करवाई एवं तकनीकी अनुशंसधान कर जो भी दोषी है उनपर कारवाई होने का आश्वसंन् दिया है। इसी क्रम मे सांसद चिराग पासवान ने मंटू पासवान के जन्मदिंन के अवसर पर सामाजिक, शैक्षिणिक एवं राजनितिक क्षेत्र मे उज्ज्वल भावीष्य की शुभकामनाएं दी।

About Post Author

You may have missed