जमुई में खुलेगा मेडिकल काॅलेज, स्वास्थ्य विभाग को जल्द सौंप दी जाएगी जमीन

अमृतवर्षाः बिहार के जमुई में जल्द हीं सरकारी मेडिकल काॅलेज खुलेगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग को जमीन सौंप दी जाएगी। जानकारी के मुताबिक केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा राज्य में 5 मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा के तहत राज्य सरकार ने जमुई में मेडिकल कॉलेज खोलने का निर्णय किया है।जमुई के खैरा प्रखंड में सशस्त्र सीमा बल कैंपस के पास की 27 एकड़ सरकारी जमीन सरकार ने मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए चिन्हित भी कर ली है। यह जमीन जल्द ही स्वास्थ्य विभाग को सौंप दी जाएगी। मुंगेर प्रमंडल में यह पहला मेडिकल कॉलेज होगा।
समस्तीपुर में भी मेडिकल काॅलेज
समस्तीपुर में मेडिकल कॉलेज भवन बनाने के लिये डीपीआर तैयार हो गया है। सरायरंजन प्रखंड के नरघोघी मठ की 22 एकड़ जमीन पर बनने वाले मेडिकल कॉलेज और अस्पताल भवनों के निर्माण पर 591 करोड़ रुपए खर्च होंगे। मेडिकल कॉलेज भवन के निर्माण का खर्च केन्द्र वहन करेगा। वहीं, अस्पताल भवन के निर्माण का खर्च राज्य सरकार करेगी। अगले वर्ष से निर्माण शुरू होने की उम्मीद है।

You may have missed