पटना में बारिश से पहले जल जमाव की समस्या को लेकर नगर निगम की मेयर ने बुलाई बैठक, पार्षद लगातार कर रहे थे मांग

पटना। राजधानी पटना में बारिश से पहले पटना की सड़कों पर जमने वाले बरसात के पानी से निपटने के लिए मेयर सीता साहू ने बुडको के अधिकारियों के साथ सशक्त समिति की बैठक बुलाई है। बुधवार को होने वाले इस बैठक के दौरान जलजमाव से कैसे निपटा जाए। इस मामले पर बुलाई गई बैठक के दौरान मेयर बुडको के अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगी। मामले की जानकारी देते हुए पटना की मेयर सीता साहू ने बताया है कि आने वाले बरसात को देखते हुए इस बैठक में सभी को उपस्थित होने का आग्रह किया गया है। इस बैठक की शुरुआत मौर्य लोक कंपलेक्स के नगर निगम कार्यालय में हो जाएगी। इस बैठक के दौरान नगर आयुक्त की मौजूदगी में बुडको के अधिकारियों के साथ जलजमाव से निपटने मामले पर चर्चा की जाएगी। वही हाल के दिनों में पटना के कई पार्षदों ने मेयर सीता साहू पर आरोप भी लगाया था कि पिछले 4 महीनों से कोई बैठक नहीं बुलाई है। कहीं ना कहीं लगातार पार्षदों की ओर से आरोप लगाया जा रहा है। जलजमाव से निपटने के लिए पटना की मेयर सीता साहू ने बुधवार को बैठक बुला ली है।

About Post Author

You may have missed