मैट्रिक परीक्षा के दूसरे दिन शुरू हुई गणित की परीक्षा, एग्जाम सेंटर मे गहन जांच के बाद मिली एंट्री

पटना। बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा का आज दूसरा दिन है। प्रथम पाली की परीक्षा शुरू हो गई है। यह दोपहर 12:15 तक चलेगी। इससे पहले पटना के एएन कॉलेज में कड़ी चेकिंग के बाद छात्रों की एंट्री दी गई। गांधी मैदान स्थित बांकीपुर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में भी छात्राओं की जांच की गई। इसके बाद परीक्षा केंद्र में जाने की अनुमति मिली। प्रथम और द्वितीय पाली में गणित की परीक्षा है। दृष्टिहीन परीक्षार्थियों के लिए गणित विषय के बदले गृह विज्ञान की परीक्षा प्रथम पाली में होगी। गृह विज्ञान की परीक्षा 9:30 बजे से 12:15 तक चलेगी। दृष्टिहीन परीक्षार्थियों को प्रति घंटा 20 मिनट अतिरिक्त समय दिया जाएगा। मैट्रिक के पहले दिन की परीक्षा में कुल 24 छात्र को निष्कासित किया गया है। जिसमे सबसे ज्यादा भोजपुर से 9, नालंदा, वैशाली, जहानाबाद से 1, सारण 3, मधेपुरा और जमुई के 2 छात्र शामिल है। परीक्षा के लिए पूरे प्रदेश में 1585 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इस परीक्षा में 16,94,781 विद्यार्थी भाग लेंगे। इसमें 8,22,587 छात्र और 8,72,194 छात्राएं शामिल होंगे। इंटर की परीक्षा में छात्र-छात्राओं को जूता मौजा पहनकर जाने की अनुमति दी गई थी। लेकिन मैट्रिक की परीक्षा में ऐसा नहीं है। बोर्ड द्वारा यह कहा गया है कि सभी छात्र-छात्राएं जूता मौज पहनकर परीक्षा देने ना आए। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति अध्यक्ष आनंद किशोर ने पटना जिले के कई परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान एसआरपीएस राजकीय +2 विद्यालय गर्दनीबाग और दयानंद बालक विद्यालय मीठापुर पर लापरवाही पाई गई। जिस वजह से इन दोनों केंद्रों के केंद्राधीक्षक को हटाने का निर्देश दिया। इनके स्थान पर दूसरे केंद्राधीक्षक की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया। साथ ही दयानंद बालक विद्यालय मीठापुर के केंद्राधीक्षक को उच्च्चाधिकारी को गलत सूचना, लापरवाही बरतने, भ्रामक रिपोर्ट देने और परीक्षा समिति के निर्देशों का अनुपालन सही ढंग से नहीं करने पर 5 वर्षों के लिए ब्लैकलिस्टेड करने को कहा। वे अगले 5 वर्षों तक परीक्षा और मूल्यांकन कायों के लिए केंद्राधीक्षक नहीं बनाए जाएंगे। मैट्रिक वार्षिक परीक्षा के संचालन के क्रम में सूचनाओं को तीव्र गति से आदान प्रदान करने के लिए एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है। जिसमें परीक्षा से जुड़े सभी पदाधिकारी शामिल है। वही इस परीक्षा के लिए कंट्रोल रूम की स्थापना भी की गई है।

About Post Author