November 28, 2025

फतुहा में राजमिस्त्री की गोली मारकर हत्या, मंदिर की बाउंड्री करने पर अपराधियों ने मार डाला, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

पटना। राजधानी पटना से सटे फतुहा में मंदिर की बाउंड्री करने पर अपराधियों ने लाल बहादुर पासवान (40) की सीने में गोली मारकर हत्या कर दी। लाल बहादुर पेशे से राज मिस्त्री था। इस दौरान बदमाशों ने डुमरी पंचायत के वार्ड नंबर 16 की पंच मालती देवी के पैर में भी गोली मार दी। आनन-फानन में ग्रामीणों ने मालती को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया। अपराधियों में भोला यादव, पिंटू यादव और बोखार यादव शामिल थे। वहीं पुलिस ने मुख्य आरोपी पिंटू यादव को गिरफ्तार कर लिया है। फतुहा के रानीपुर गांव में एक शिव मंदिर है। शिव मंदिर की बाउंड्री नहीं है। ग्रामीणों ने चंदा इकठ्ठा कर शिव मंदिर के बाउंड्री के निर्माण करने का फैसला लिया था। वहीं गांव के ही कुछ लोग मंदिर परिसर में गाड़ी पार्क करने को लेकर निर्माण का विरोध कर रहे थे। पंचायत भी बुलाई गई थी, ग्रामीण बाउंड्री निर्माण को लेकर अडिग थे। इसी बीच विरोधियों ने बगल के गांव से तीन अपराधियों को बुला लिया और मंदिर के पास ही एक घर में छिपा दिया। जैसे ही ग्रामीणों के साथ लाल बहादुर पासवान ने निर्माण के लिए नापी शुरू किया, वैसे ही घर में छिपे अपराधियों ने मौके पर पहुंचकर सीने में गोली मार दी। लाल बहादुर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने जब अपराधियों को खदेड़कर पकड़ना चाहा तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान पंच मालती देवी को गोली लग गई। लाल बहादुर पासवान के पिता नरेश पासवान ने बताया अपराधी फायरिंग करते हुए भाग रहे थे। इस दौरान एक गोली मेरे बेटे को लग गई। महिला पंच को भी पैर में गोली लगी है। वहीं मृतक के पिता ने आगे कहा कि मेरा बेटा महादेव स्थान पर काम कर रहा था। मंदिर के पास हल्ला हो रहा था तो वो वहां पहुंचा। इस दौरान उसे गोली मार दिया। मंदिर में हो रहे घेराबंदी में यह ईंट लगाने का काम कर रहा था और अपराधियों का कहना था कि यह घेराबंदी नहीं होनी चाहिए, क्योंकि उनका गाड़ी मंदिर में ही लगता था। गोली मारने वालों में रसलपुर गांव के ही रहने वाले बोखार यादव, भोला यादव शामिल हैं। मृतक के साथ में काम कर रहे मजदूर ने बताया कि कई दिनों से अपराधियों द्वारा कहा जा रहा था कि मंदिर नहीं बनाने दूंगा। हम मजदूर है, जबकि लाल बहादुर मिस्त्री थे। देर शाम में मंदिर के पास अपराधियों ने नवनिर्मित बाउंड्री तोड़ दी। इसके बाद ग्रामीण मौके पर जुटे तो उनलोगों ने फायरिंग कर दी। इस दौरान लाल बहादुर के सीने में और महिला पंच को पैर में गोली लग गई। वहीं इस पूरे मामले में एसडीपीओ-1 निखिल कुमार ने बताया कि गुरुवार को फतुहा थाना क्षेत्र के रानीपुर गांव में लाल बहादुर पासवान सार्वजनिक मंदिर की घेराबंदी कर रहे थे। वह राजमिस्त्री का भी काम करते हैं। इसी बीच वहां पउसी गांव के असामाजिक तत्व वहां पहुंच गए और उनसे उलझ गए। बाउंड्री के निर्माण का विरोध करने लगे। विवाद बढ़ा तो लाल बहादुर के सीने में गोली मार दी। एक महिला मालती देवी के पैर में भी गोली लगी है, उनका इलाज जारी है। लाल बहादुर पासवान की मौत अस्पताल लाने के दौरान हो गई। इस संबंध में परिजनों द्वारा आवेदन दिया गया है। प्राथमिकी दर्ज कर छापेमारी की जा रही है।

You may have missed