पटना में जाप नेताओं ने मशाल क्रांति सभा में की पप्पू यादव की रिहाई व पारस व राजेश्वरी अस्पताल पर कार्रवाई की मांग

पटना । पटना में आर्ट कॉलेज के पास रविवार को जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव की गिरफ्तारी के खिलाफ जाप नेताओं ने मशाल क्रांति सभा का आयोजन किया। इस दौरान जाप कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बिना शर्त पप्पू यादव की रिहाई, व दुष्कर्म पीड़िता को न्याय के साथ पारस व राजेश्वरी अस्पताल के खिलाफ सीबीआई जांच की मांग की।

इस मौके पर जाप के प्रदेश अध्यक्ष राघवेन्द्र कुशवाहा ने बताया कि पप्पू यादव के रिहाई के समर्थन में चरणबद्ध आंदोलन चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि सरकार पप्पू यादव को अविलंब रिहा करे। साथ ही अस्पतालों में बिहार की बेटियों की सुरक्षा की समुचित व्यवस्था सरकार करे। बिहार की बेटियों के इज्जत के साथ पारस व राजेश्वरी अस्पताल ने खिलवाड़ किया है। हमारी मांग है कि बिहार सरकार पारस व राजेश्वरी अस्पताल मामले की सीबीआई जांच हो और दोषियों को कठोर से कठोर सजा दी जाए।

वहीं, जाप के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रघुपति सिंह ने बताया कि मशाल तानाशाह बिहार सरकार के विरोध का प्रतीक है। नीतीश सरकार एंबुलेंस चोर रूडी व अस्पताल माफियाओं को बचा रही हैं। पारस की पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए हमलोग लगातार आंदोलन करेंगे। हमारी मांग है कि सरकार पारस अस्पताल में हुए दुष्कर्म मामले की सीबीआई जांच कराएं।

जाप के राष्ट्रीय महासचिव प्रेमचन्द सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार सरकार जननेता पप्पू यादव को अविलंब रिहा करे और साथ ही एम्बुलेंस चोर राजीव प्रताप रूडी को गिरफ्तार करे। बिहार सरकार महिलाओं को सुरक्षा देने में विफल है। आलम यह है कि महिलाएं अस्पताल के आईसी यू में भी सुरक्षित नहीं हैं। बिहार सरकार सीबी आई जांच करा पारस व राजेश्वरी अस्पताल के खिलाफ कारवाई करे।

पूर्व विधायक भाई दिनेश ने मशाल क्रांति सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि पारस और राजेश्वरी ने बिहार को शर्मसार किया हैं। सरकार इस तरह की अस्पतालों को पहचान कर तुरन्त बन्द कराए। जाप के राष्ट्रीय महासचिव राजेश पप्पू ने कहा कि बिहार सरकार पप्पू यादव को अविलंब रिहा करें। मशाल क्रांति सभा को युवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राजू दानवीर,पटना जिला अध्यक्ष सचितानन्द यादव, आनन्द सिंह, सुप्रिया खेमका, पीयू छात्रसंघ अध्यक्ष मनीष यादव, भानू कुमार यादव, नीरज कमांडो सहित नेता मौजूद थे।

 

About Post Author

You may have missed