ट्रेन के चक्‍का के केबल बॉक्‍स में लगी आग, यात्रियों में मची अफरा तफरी

मसौढी। पटना-गया रेलखंड के तारेगना स्‍टेशन पर बीते मंगलवार को 63252 डाउन सवारी गाडी के चक्‍के के केबल बॉक्‍स में अचानक आग लग गई। इससे यात्रियों के बीच अफरा तफरी व्‍याप्‍त हो गई। बाद में ट्रेन के गार्ड व सहायक स्‍टेशन मास्‍टर ने अग्निशमन से आग पर किसी प्रकार काबू पाया। इसके कारण 63252 डाउन सवारी गाडी 41 मिनट तक तारेगना स्‍टेशन पर खडी रही। बाद में उसे गंतव्‍य के लिए रवाना किया गया। मिली जानकारी के मुताबिक बीते मंगलवार की दोपहर 3 बजकर 2 मिनट पर जैसे ही 63252 डाउन सवारी गाडी तारेगना स्‍टेशन पर खडी हुई। उसकी बीच की ईंजन के चक्‍के के केबल बॉक्‍स से धुंआ उठने लगा और देखते ही देखते वह आग में बदल गया। यह देख ट्रेन पर सवार यात्रियों में अफरा तफरी मच गई और यात्री ट्रेन से उतर भागने लगें। इधर सूचना मिलते ही ट्रेन के गार्ड व ड्यूटी पर मौजूद सहायक स्‍टेशन मास्‍टर अग्नि शमन के साथ मौके पर पहुंचे और जल रहे चक्‍के के केबल बॉक्‍स की आग पर किसी प्रकार काबू पाएं। इस दौरान जीआरपी ने सभी यात्रियों को ट्रेन से सुरक्षित उतार लिया था। इस कारण 63252 डाउन सवारी गाडी 41 मिनट तक तारेगना स्‍टेशन पर खडी रही। बाद में उसे पटना के लिए रवाना किया गया।

घर्षण या किसी अन्‍य कारण से आग लगने की आशंका    

रेलवे स्‍टेशन सूत्रों के मुताबिक चक्‍के के केबल में आग लगना एक सामान्‍य बात है। यह कभी कभार गतिशील अवस्‍था में ट्रेन के रहने के दौरान घर्षण से होता।

About Post Author

You may have missed