कोचिंग गई 14 वर्षीया किशोरी को चचेरे भाई ने दूसरे प्रदेशों में ले जाकर कई माह तक किया गलत काम
बरामद किशोरी का न्यायालय में बयान दर्ज, आरोपी बंदी
मसौढी। धनरूआ थाना क्षेत्र के एक गांव की कोचिंग गई 14 वर्षीया एक किशोरी को उसका चचेरा भाई भगाकर दूसरे प्रदेशों में ले गया। इस दौरान उसने कई माह तक उसके साथ गलत काम किया। गुरूवार को स्थानीय व्यवहार न्यायालय के प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी बीएन त्रिपाठी की अदालत में धारा -164 के तहत दिए गए अपने बयान में उक्त बातें किशोरी ने कही। न्यायालय ने आरोपी युवक श्रवण कुमार को जेल भेज दिया। गौरतलब है कि बीते कुछ माह पूर्व किशोरी एक कोचिंग में पढने गई थी। इसी दौरान श्रवण कुमार, उसका भाई रौशन कुमार व एक दोस्त किशोरी को भगा ले गया। बाद में किशोरी के पिता ने इस संबंध में अपनी पुत्री को बहला फुसला कर भगा ले जाने का आरोप लगा नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इधर पुलिस ने बीते बुधवार को किशोरी को आरोपी युवक श्रवण कुमार के साथ तारेगना स्टेशन के पास से बरामद कर लिया था। अपने बयान में किशोरी ने बताया कि अपहरण करने के बाद श्रवण उसे कुछ नशीला पदार्थ खिला नेपाल ले गया। कुछ दिन वहां रखने के बाद वह उसे उतराखंड व त्रिपुरा में ले जाकर रखा। इस दौरान उसने उसके साथ गलत काम किया। बीते 26 सितंबर को वह उसे उतराखंड से लेकर दानापुर पहुंचा। इस बीच पुलिस ने बताया कि किशोरी की मेडिकल जांच कराई जाएगी।
