डीडीसी ने अपनी सोच बदल शौचालय निर्माण कराने का किया आग्रह

मसौढी। स्‍वच्‍छता सेवा कार्यक्रम के तहत शनिवार को धनरूआ प्रखंड कार्यालय से बाइक रैली निकाली गई। उक्‍त बाइक रैली वहां से शुरू होकर 120 किलोमीटर की दूरी तय कर धनरूआ प्रखंड की सभी बीस पंचायतों के 120 गांवों में पहुंची और ग्रामीणों से अपने घरों में शौचालय का निर्माण कर उसका उपयोग करने के लिए उन्‍हें प्रेरित की। बाइक रैली में शामिल लोग स्‍वच्‍छता संबंधी नारे लिखी हुई तख्तियां लिए हुए थे व इससे संबंधित स्‍लोगन के नारे लगा रहे थे। इसमें धनरूआ प्रखंड के सभी पचायत प्रतिनिधि, पदाधिकारी व कर्मी,जविप्र विक्रेता, कृषि समन्‍वयक समेत सामाजिक कार्यकर्ता शामिल थे। इसके पूर्व डीडीसी डा0 आदित्‍य प्रकाश, डीआरडीए के निदेशक अवधेश राम व एसडीओ संजय कुमार ने हरी झंडी दिखा बाइक रैली को प्रखंड कार्यालय से रवाना किया। साथ ही स्लोगन का लोकापर्ण किया। इस अवसर पर डीडीसी ने कहा कि राष्‍ट्रपिता महात्‍मा गांधी का सपना स्‍वच्‍छ भारत के निर्माण का था और यह रैली लोगों के बीच जागरूकता पैदा कर उनके सपने को पूरा करने का एक प्रयास है। उन्होंने लोगों से अपनी सोच बदल अपने घरों में शौचालय का निर्माण कराने व उसका उपयोग कराने का आग्रह किया। उन्‍होंने कहा कि अब धनरूआ प्रखंड शीघ्र ही ओडीएफ हो जाएगा। एसडीओ संजय कुमार ने पंचायत प्रतिनिधियों से गांवों में जाकर ग्रामीणें को शौचालय बनाने के लिए उन्‍हें प्रेरित व प्रोत्‍साहित करने का अनुरोध किया ताकि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना पूरा हो सके। उन्‍होंने इस भव्‍य कार्यक्रम के आयोजन के लिए बीडीओ रामजी पासवान को धन्‍यवाद दिया। कार्यक्रम की अध्‍यक्षता बीडीओ रामजी पासवान ने की। इस मौके पर प्रखंड प्रमुख सोहाना जे वी खातुन, उपप्रमुख सुरबिला देवी, सीओ जेपी सिन्‍हा, मुखिया सूर्यकांत कुमार उर्फ प्रमोद कुमार, सुरेंद्र साव, शंकर कुमार, दिलीप कुमार समेत अन्‍य पंचायत प्रतिनिधि, मो0 शाहिद, वेदप्रकाश, धन्‍न्‍ी यादव समेत अन्‍य गणमान्‍य लोग मौजूद थे।

About Post Author

You may have missed