धनरुआ में अज्ञात बीमारी से दो दर्जन से अधिक मवेशियों की मौत, डीएम से गुहार

मसौढी। धनरुआ प्रखंड की सतपरसा पंचायत के दुभारा, रूपसपुर, फतेहपुर, चालीसकुरवा समेत अन्य पंचायतों के कई गांवों में अज्ञात बीमारी से पिछले एक माह के भीतर करीब दो दर्जन मवेशियों की मौत हो चुकी है। वहीं उक्त बीमारी से कई दर्जन मवेशी अभी भी ग्रसित हैं। बताया जाता है कि इसके कारण अब इन गावों में महामारी फैलने लगी है। इधर इस संबंध में धनरुआ की जिला पार्षद उर्मिला देवी ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर तत्काल इस बीमारी की रोकथाम व इससे मवेशियों को मुक्ति दिलाने के लिए आवश्यक कारवाई किये जाने की मांग की है। इधर इस संबंध में प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ. अंजना सिन्हा ने बताया कि उक्त अज्ञात बीमारी का पता लगाने के लिए उन्होंने जिला पशुपालन कार्यालय को पत्र लिखा है और इसके विशेषज्ञ चिकित्सक को बुलाने की मांग की गई है। फिलहाल विभाग द्वारा प्रखंड के विभिन्न गांवों में शिविर लगाकर बीमार मवेशियों का प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।

About Post Author

You may have missed