सहरसा में दहेज के कारण विवाहिता की हत्या; मार कर फांसी पर लटकाया, परिजनों ने लगाई न्याय की गुहार

सहरसा। बिहार के सहरसा जिलें में एक हत्या का मामला प्रकाश में आया। जहां दहेज को लेकर एक 30 वर्षीय महिला की ससुराल में फांसी लगाकर हत्या कर दी गई। मामला सदर थाना क्षेत्र के सुलिन्दाबाद का बताया जा रहा। वहीं, पीड़ित सदर थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। मृतिका का नाम नूर खातून (30 वर्ष) है। उसका मायके पूर्णिया जिले के आदमपुर (मुगल टोली) वार्ड नं 8 है। वहीं मृतिका का ससुराल सदर थानां क्षेत्र के सुलिन्दाबाद वार्ड नं 8 में है। मृतिका नूर खातून की शादी 26 जनवरी 2017 को जिले के सुलिन्दाबाद वार्ड नं 8 में मोहम्मद परवेज पिता मोहम्मद काशिम गांव सुलिन्दाबाद में मुस्लिम रीति रिवाज के मुताबिक शादी हुई थी। शादी के बाद नूर की दो पुत्री हुई, जिसमें एक पुत्री 4 साल की है और दूसरी पुत्री मात्र 5 माह की। वहीं, मायके परिवार वालों ने इस घटना को लेकर आवेदन में जिक्र किया कि शादी के कुछ दिनों के बाद से ही पति मोहम्मद परवेज, पिता मोहम्मद काशिम, सास, देवर, ननद सभी दहेज के रूप में एक बाइक और एक लाख रुपया की मांग को लेकर बराबर प्रताड़ना करते थे और मारपीट भी करते थे। मारपीट को लेकर बेटी के द्वारा सूचना दी जाती थी तो उनके मायके परिवार वाले ढाँढस देकर समझा देते थे। कहते थे कि सब ठीक हो जाएगा। लेकिन ये लोग फिर भी उसके साथ मारपीट करते ही रहे। उन्होंने आवेदन में ये भी जिक्र किया कि एक माह पहले भी ससुराल वाले सभी मिलकर उसके साथ मारपीट किया था। जिसकी सूचना नूर खातून मोबाइल पर दी थी।

उसके बाद फिर मायके परिवार वाले सुलिन्दाबाद आकर समझा बुझाकर फिर वापिस पूर्णिया चले गए थे। ग्रामीणों द्वारा कल सूचना दी गयी तो उसी सूचना पर आज गुरुवार को पूर्णिया से सुलिन्दाबाद आये और मोहम्मद काशिम से पूछे तो बताया कि करंट लगने से नूर की मौत हो गई। उसके बाद गांव में पता किये तो ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि ससुराल के सभी लोग मिलकर मोटा तार से गला दबाकर फांसी लगाकर हत्या कर दिया और देर रात तकरीबन ढाई बजे दफना भी दिया गया। आज सदर थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई। वहीं इस मामले को लेकर सदर थाना अध्यक्ष सुधाकर कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

About Post Author

You may have missed