November 17, 2025

नालंदा में नवविवाहिता ने की आत्महत्या, झगड़े के बाद उठाया कदम, लगाई फांसी

नालंदा। नालंदा में नवविवाहिता ने फांसी लगा सोमवार देर रात को खुदकुशी कर ली। मामला सरमेरा थाना क्षेत्र के सदहा गांव का है। मृतका सदहा गांव की रहने वाली धर्मराज कुमार की वर्षीया पत्नी अनिशा कुमारी है। देर रात परिजन शव के पोस्टमार्टम को लेकर बिहार शरीफ मॉडल अस्पताल पहुंचे। अनिशा कुमारी के पिता मदन महतो ने बताया कि दामाद ने फोन कर उन्हें सूचना दी की अनीशा ने फांसी लगा खुदकुशी कर ली। वह ससुराल में साड़ी का फंदा बनाकर अपने कमरे में हुक के सहारे लटक कर आत्महत्या कर ली। हालांकि परिजन अनिशा के आत्महत्या करने की वजह के बारे में स्पष्ट रूप से कुछ भी नहीं बता रहे हैं। मायके वालों ने बताया कि दिनचर्या के अनुसार अनिशा सुबह उठी और फिर घर का कामकाज किया। सभी को खाना देने के बाद वह भी खाना खाकर अपने कमरे में चली गई। जिसके बाद उसने फांसी लगा खुदकुशी कर ली। 10 मई 2025 को पटना जिला की घाेषवरी थाना क्षेत्र के चकदह गांव निवासी मदन महतो ने अपनी पुत्री अनिशा कुमारी की शादी नालन्दा जिला के सरमेरा थाना क्षेत्र के सदहा गांव निवासी देवनाथ महतो के पुत्र धर्मराज कुमार से किया था। सरमेरा थाना अध्यक्ष साकेंद्र कुमार बिंद ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के उपरांत पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बिहार शरीफ मॉडल अस्पताल भेज दिया गया है। आवेदन मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। प्रथम दृष्टया जांच में यह बात सामने आई है कि पति-पत्नी में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। जिसके बाद महिला ने फांसी लगा खुदकुशी कर ली।

You may have missed