हरियाणा की मुस्लिम युवती ने मुंगेर में हिंदू युवक से रचाई शादी, प्रशासन से दोनों ने लगाई सुरक्षा की गुहार

मुंगेर। हरियाणा के फरीदाबाद की रहने वाली 20 साल की मुस्लिम युवती ने मुंगेर में 22 साल के हिंदू युवक से शादी कर ली है। लड़की ने शादी से पहले हिंदू धर्म अपनाया। फिर पूरे हिंदू रीति-रिवाज से 14 दिसंबर को शादी हुई है। हालांकि युवती और युवक को अब अपनी जान का डर सता रहा है। इसलिए दोनों ने सुरक्षा की गुहार लगाई है। युवक भागलपुर का मूल निवासी है। वह फरीदाबाद में ही युवती के घर के पास रहकर काम करता था। दोनों के बीच 3 साल पहले अफेयर शुरू हुआ था। परिवार के बढ़ते दबाव को युवती सह नहीं सकी और बीते माह दिल्ली से भागकर बिहार चली आई। युवती ने खुद और अपने पति के लिए सुरक्षा की गुहार लगाते हुए अपने पिता पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं।
युवती बोली- मां की मौत के बाद पिता करते थे छेड़खानी
जानकारी के अनुसार, वीडियो से अपना बयान जारी करने वाली युवती ने बताया है कि वह फरीदाबाद जिले के फतेहपुर तागा की रहने वाली है। पिता दवा की दुकान चलाते हैं। पिता के टॉर्चर की वजह से मां बहुत पहले मर चुकी है। मां की मौत के बाद पिता ने दूसरी शादी कर ली और फिर दोनों मिलकर उसे परेशान करने लगे। बताया कि जब कभी पिता और सौतली मां का झगड़ा होता था तो मां लंबे समय तक गायब रहती थी। पापा इस बीच मेरे साथ अवैध संबंध बनाने का दबाव बनाते थे। पैर दबाने के बहाने कंबल में बुलाकर छेड़खानी करते थे। मैं इन सब चीजों से तंग आ गई थी। इस बीच पड़ोस में ही रहनेवाले युवक से मुझे प्यार हो गया। 3 सालों तक हम एक-दूसरे से मिलते रहे। बातें करते रहे। इसके बाद मैंने इनसे शादी करने का मन बनाया। हालांकि पिता को इस बात की भनक लग गई और मेरे परिवार वालों ने इनके परिवार को टॉर्चर किया जाने लगा। इसके बाद हम लोग वापस आ गए। मैं अकेले ही दिल्ली से इनकी मौसी के घर मुंगेर आ गई। फिर 12 दिसंबर को हिंदू धर्म अपनाकर शिव मंदिर में शादी कर ली। 14 दिसंबर को भागलपुर कोर्ट में अपनी शादी का प्रमाणपत्र बनाया। युवती के अनुसार दोनों के अलग-अलग समुदाय के होने के कारण डर-डरकर जी रहे हैं। लड़की के परिवार वालों ने फरीदाबाद में बेटी के अपहरण की शिकायत दर्ज करवा दी है। इस वजह से दोनों काफी भयभीत हैं और अपना ठिकाना बदलने को मजबूर हैं। कहा कि मेरे घरवालों द्वारा इनके परिवार वालों को पुलिस से परेशान कराया जा रहा है। मैंने अपनी मर्जी से इनसे शादी की है। इसमें किसी की कोई जोर-जबरदस्ती नहीं है। हम बस यह चाहते हैं कि वहां की पुलिस परेशान नहीं करे और ना ही इनके परिवार वालों को कोई खतरा हो।

About Post Author

You may have missed