बिहार में दीपावली से लेकर छठ तक होगा कई फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का परिचालन, देखिये पूरी लिस्ट

बिहार। बिहार में छठ और दीपावली का त्यौहार नजदीक आ रहा है। त्योहारों को देखते हुए लोग अब बिहार के ओर रुख करना शुरू कर दिए हैं। बड़ी मात्रा में लोगों के बिहार आगमन से ट्रेनों में काफी भीड़ इकट्ठा हो गई है जिसके लिए रेलवे ने कई स्पेशल फेस्टिवल ट्रेन को चलाने का निर्णय लिया है। इस संबंध में पूर्व मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय रेलवे त्योहारों के सीजन में लोगों की सुविधाओं के लिए कई फेस्टिवल ट्रेन का परिचालन करने जा रही है। जानकारी के अनुसार, यह फेस्टिवल ट्रेनें दानापुर से कोटा और दूसरी दरभंगा से अमृतसर के बीच चलेगी। जिसमे ट्रेन संख्या 09817/09818 दानापुर-कोटा-दानापुर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का परिचालन 3-3 ट्रिप में होगा। इसके साथ साथ ट्रेन संख्या 05281/05282 दरभंगा-अमृतसर-दरभंगा फेस्टिवल स्पेशल का परिचालन 2-2 ट्रिप में किया जाएगा।

त्योहारों के सीजन में बिहार के लिए चलेंगी यह फेस्टिवल ट्रेनें, देखिए पूरा शेड्यूल

ट्रेन संख्या 09817 कोटा से 02, 05 व 11 नवंबर को दोपहर 1.40 बजे दानापुर के लिए खुलेगी। जो अगले दिन 11.55 बजे पं. दीन दयाल उपाध्याय जं, दोपहर 1.10 बजे बक्सर, 2.10 बजे आरा और फिर 3.30 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी। वही वापसी ट्रेन संख्या 09818 दानापुर से 03, 06 और 12 नवंबर को शाम 5.40 बजे प्रस्थान कर 6.10 बजे आरा, 7.08 बजे बक्सर, रात 9.30 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंचेगी। जिसके बाद यह अगले दिन शाम को 7.30 बजे कोटा पहुंचेगी।

वहीं ट्रेन संख्या 05281 स्पेशल ट्रेन 12 और 19 नवंबर को दरभंगा से शाम 5.20 बजे खुलेगी और दूसरे दिन दोपहर 1.45 बजे अमृतसर पहुंचेगी। वापसी में 05282 स्पेशल 14 और 21 नवंबर को अमृतसर से शाम के 7.15 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 2.55 बजे दरभंगा पहुंचेगी । यह ट्रेन पूर्व मध्य रेल के तहत लहेरियासराय, समस्तीपुर, कर्पूरीग्राम, ढोली, मुजफ्फरपुर, मोतीपुर, मेहसी, चकिया, पिपरा, बापूधाम मोतिहारी, सगौली, बेतिया, चनपटिया, नरकटियागंज, हरिनगर, बगहा स्टेशनों पर रूकेगी।

 

About Post Author

You may have missed