बिहार के सिवान में जहरीली शराब से हुई 4 लोगों की मौत, परिजनों में पसरा मातम, DM ने दिए जांच के आदेश

सीवान, बिहार। इस समय की एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं। जानकारी के अनुसार, बिहार के सीवान जिले के गुठनी थाना क्षेत्र के बेलूर गांव में चार लोगों की मौत से हड़कंप मच गया है। वही जहरीली शराब पीने से सभी की मौत की आशंका जताई जा रही है। मृतकों की पहचान शिवजी यादव, मनोज राम, अनवर मियां और दुखहरण राम हैं। तीन बेलोड़ी गांव तो एक बगल के गांव बेलउर का निवासी था। बताया जा रहा हैं कि परिजन चारों का शव लेकर दाह संस्कार करने के लिए पहुंचे थे लेकिन सामाजिक कार्यकताओं ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया। उन्होंने एसपी को घटना से सूचना दी क्योंकि गुठनी पुलिस मामले को रफा-दफा करने के मूड में थी। हालांकि डीएम और एसपी के निर्देश पर स्थानीय पुलिस जांच में जुट गई है।

सोमवार की सुबह जिले में इस बात की भी चर्चा चली कि चारों लोग पंचायत चुनाव जीतने वाले एक प्रत्‍याशी का भोज खाकर बीमार पड़े, हालांकि खुद मृतकों के स्‍वजन इस बात से इनकार कर रहे हैं। वही इस संबध में सिवान के डीएम अमित कुमार पांडेय ने बताया कि जब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आती, कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। एक मेडिकल टीम का गठन सीएस यदुवंश शर्मा के नेतृत्व में किया गया है, जो गांव में पहुंच कर लोगों की जांच भी करेगी। अगर शराब का मामला सामने आता है तो निश्चित तौर पर जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई होगी। इधर, इस घटना की सूचना मिलते ही मैरवा, दरौली और गुठनी थाना की टीम शराब के खिलाफ सर्च अभियान चला रही है।

About Post Author

You may have missed