अभिनेता मनोज बाजपेयी का ट्विटर अकाउंट हैक, खुद एक्टर ने इंस्टाग्राम से दी जानकारी

नई दिल्ली। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मनोज बाजपेयी ने अपनी अदायगी और फिल्मों से दर्शकों का ढेर सारा मनोरंजन किया है। सोशल मीडिया पर वह अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी कई जानकारियां शेयर करते रहते हैं। बीच-बीच में ट्विटर पर फैंस के कई कमेंट्स पर रिप्लाई भी करते हैं। इस टैलेंटेड स्टार का पहले कभी सोशल मीडिया अकाउंट हैक हुआ था, जिसका ढेर सारा फायदा हैकर्स ने उठाने की कोशिश की थी और अब एक बार फिर इस उनके सोशल मीडिया अकाउंट को किसी की नजर लग गई है। इस बात की जानकारी खुद एक्टर ने इंस्टाग्राम पर दी है। उन्होंने फैंस के साथ मैसेज शेयर करते हुए कहा, ‘मेरा ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है। प्लीज मेरी प्रोफाइल से अगर कुछ भी पोस्ट किया जाता है, तो उस पर कोई कमेंट नहीं ना करें, जब तक कि समस्या का समाधान नहीं हो जाता। जानकारी के अनुसार, अबतक मनोज बायपेयी के ट्विटर अकाउंट से कोई आपत्तिजनक पोस्ट या ट्वीट नहीं शेयर किया गया है,मगर उनके नाम से कोई बेकार की कंट्रोवर्सी भी न हो, इसके लिए उन्होंने फैंस को पहले ही आगाह कर दिया है। हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब उनका अकाउंट इस तरह से हैक हुआ हो। इससे पहले 2018 में उनका ट्विटर अकाउंट हैक किया गया था।

You may have missed