नीतीश के संयोजक ना बनने पर मांझी का तंज, बोले- लालू ने सपना दिखाकर, सीएम के साथ ऐसा क्यों किया

पटना। इंडिया गठबंधन की बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को संयोजक बनाने का प्रस्ताव आने के बाद उनके इनकार करने को लेकर एक बार फिर सियासत शुरू हो गई है। बीजेपी के साथ साथ एनडीए में शामिल दल इसको लेकर हमलावर हो गए हैं। बिहार के पूर्व सीएम और हम के संयोजक जीतनराम मांझी ने संयोजक नहीं बनने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए दुख जताया है और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद से सवाल पूछा है। जीतनराम मांझी ने कहा है कि किसी को राजा बनाने का सपना दिखाकर सेनापति बना दिया जाए तो वह क्यों सेनापति बनेगा। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद को इसका जवाब देना चाहिए कि उन्होंने नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री उम्मीदवार बनाने का सपना दिखाया था लेकिन उन्हें संयोजक का पद ऑफर कर नीतीश कुमार के साथ ऐसा क्यों किया गया। उन्होंने कहा कि एक अच्छे भले आदमी को सपना दिखाकर कैसा बना दिया। पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने एक्स पर लिखा की अब किसी को राजा बनाने का सपना दिखाकर सेनापति बना दिजिएगा तो उ काहे सेनापति बनेगा. जवाब तो लालू जी को देना चाहिए कि आखिर ऊ नीतीश जी के साथ ऐसा काहे किएं। अच्छा भला आदमी को सपना दिखाकर कईसा बना दिया है सब हम बहुत दुखी हैं। शनिवार को हुई इंडिया गठबंधन की वर्चुअल बैठक में नीतीश कुमार ने गठबंधन का संयोजक बनने से इंकार कर दिया। बैठक में शामिल हुए जेडीयू नेता और बिहार के मंत्री संजय झा ने ये दावा किया है। संजय झा ने कहा कि नीतीश कुमार को इंडिया गठबंधन का संयोजक बनाने का प्रस्ताव आया था लेकिन नीतीश ने खुद मना कर दिया। नीतीश कुमार के नकार के बाद अब इसको लेकर सियासत शुरू हो गई है।

About Post Author

You may have missed