नवादा में गरीब संपर्क यात्रा में केंद्र पर बरसे मांझी, बोले- भाजपा पूंजीपतियों की सरकार, 2024 में होंगे साफ़
नवादा। बिहार के नवादा जिलें में गरीब संपर्क यात्रा दौरान एक बार फिर से जीतन राम मांझी ने एनडीए पर जोरदार निशाना साधा है। केंद्रीय मंत्री पशुपति नाथ पारस ने बताया था कि 2024 के पूर्व बिहार सरकार गिर जाएगा और पूर्ण बहुमत के साथ एनडीए बिहार के सभी 40 सीटों पर चुनाव जीतेगी। इस सवाल पर जीतन राम मांझी ने पशुपति पारस को जमकर खरी-खोटी सुनाई, कहा कि 85 प्रतिशत जनता महागठबंधन का है। पशुपति अपना देखें कि कौन और किसमें कितना दम है। वे बड़ा है या चिराग पासवान अपने में समझ लें। वहीं अश्विनी चौवे के बयान महागठबंधन जल्लाद की पार्टी है पर भी उन्होंने कहा जो जल्लाद है जल्लाद की बात करेगा। हमारी पार्टी गरीबों की पार्टी है और गरीबों के लिए हक और मान सम्मान की लड़ाई लड़ती है। भाजपा और एनडीए पूंजी पतियों की सरकार है। सारे सरकारी कामों को निजीकरण करते हुए पूंजीपतियों के हाथों में सौंप रहे हैं। जल्लाद वो हैं जो गरीबों का हकमारी करते हैं। उन्होंने कहा 2024 में महागठबंधन सभी 40 सीटों से जीत हासिल करेगा।

गरीब संपर्क यात्रा में ग्रामीण क्षेत्र व तमाम लोगों से लगाता जीतन राम मांझी ने मुलाकात किया है। संपर्क यात्रा के माध्यम से लोगों से मुलाकात के बाद उन्होंने कहा है कि आप लोग की सभी बात को बिहार के सीएम नीतीश कुमार के पास रखा जाएगा। और आप लोगों की हर समस्या को दूर भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गरीब संपर्क यात्रा का माध्य में ही है हम आपके पास आए हैं आपकी हर बातों को सुनेंगे और सरकार तक पहुंचाएंगे। लगातार मेरा संपर्क यात्रा नवादा से शुरू हुआ है और गांधी मैदान गया में एक बड़ा सम्मेलन भी किया जाएगा उसमें भी सभी लोगों को आमंत्रण है। वहां भी सब अपने अपने आवेदन लेकर पहुंचे और आवेदन को देने का काम करें।

