प्रधानमंत्री जी को मणिपुर पर बोलने से ज्यादा अपना प्रचार करना महत्वपूर्ण लगता है : राजीव रंजन

पटना। प्रधानमंत्री मोदी के लोकसभा में दिए गये भाषण पर कटाक्ष करते हुए जदयू के राष्ट्रीय महासचिव व प्रवक्ता राजीव रंजन ने आज कहा है कि मणिपुर में चल रहे भीषण रक्तपात से पूरा देश स्तब्ध है, लेकिन प्रधानमन्त्री मोदी और भाजपा इस पर बोलने को तैयार नहीं है। यहां तक कि उनसे बुलवाने के लिए संसद में अविश्वास प्रस्ताव तक लाया गया, लेकिन प्रधानमन्त्री जी वहां भी गोलमोल बातें कर मुख्य मुद्दे से कन्नी काट गये। उन्होंने आगे कहा कि 2 घंटे से अधिक चला प्रधानमंत्री मोदी जी का भाषण पूरी तरह से उनका खुद का प्रचार था। वही इसमें से शुरुआती पौने दो घंटों तक उनके मुंह से मणिपुर पर एक शब्द नहीं निकला, बाद में जब विपक्षी दलों ने विरोध में वाक आउट कर दिया तो उन्होंने दो-तीन मिनट इस विषय पर बोल कर खानापूर्ति कर दी। यह दिखाता है कि उन्हें मणिपुर से अधिक अपने प्रचार की चिंता है। राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि मणिपुर और हरियाणा में फैली हिंसा को लेकर देश के मन में कई सवाल उमड़ रहे थे, लोग जानना चाह रहे थे कि आखिर केंद्र सरकार किस वजह उचित कारवाई नहीं कर रही? लोग यह समझना चाह रहे थे कि ऐसी घटनाओं के रोकथाम के लिए सरकार की योजनायें हैं? लेकिन प्रधानमंत्री जी के रवैए से सभी को निराशा हाथ लगी है? उन्होंने आगे कहा कि वास्तव में प्रधानमंत्री मोदी समेत पूरी BJP इंडिया से डरी हुई है। यही वजह है कि PM के भाषण का अधिकांश हिस्सा ‘इंडिया’ के विरोध में बोलने में लगा रहा। भाजपा यह जान ले कि उनकी जुमलेबाजी का जनता पर कोई असर नहीं होने वाला। वही इस बार इनके लिए 400 सीटें जीतना तो दूर की बात है इनके लिए 100 सीटों तक पहुंचना भी मुश्किल हो जाएगा।
