November 18, 2025

एसडीभी पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया मैंगो-डे, बच्चों ने दिखाया आम के प्रति प्यार

फुलवारीशरीफ। एसडीभी पब्लिक स्कूल, नत्थूपुर कूर्थौल रोड, परसा बाजार में सोमवार को ‘मैंगो डे’ का आयोजन बड़े ही उत्साह और रंगारंग माहौल में किया गया। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने आम की वेशभूषा में सजकर इस दिन को खास बना दिया। पुरे कार्यक्रम का आयोजन निदेशक राजेश्वर प्रसाद के मार्गदर्शन में किया गया। बच्चों ने पीले वस्त्र पहनकर व सिर पर पत्तियों वाला ताज और गले में प्यारे-प्यारे आम के कटआउट लटकाकर आकर्षक प्रस्तुति दी। उनके मासूम चेहरों पर सजी मुस्कान और आम से जुड़ी रचनात्मकता ने सभी का मन मोह लिया। स्कूल प्रांगण को भी आम के रंग में रंगा गया था। शिक्षकों ने बच्चों को आम के पोषण मूल्य, स्वास्थ्य लाभ और इसके महत्व की जानकारी दी। इस अवसर पर बच्चों को आम से बने व्यंजन भी परोसे गए। उपनिदेशक अनिल कुमार और बलवंत ने बताया क़ी कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में फलाहार के प्रति जागरूकता बढ़ाना और शैक्षिक गतिविधियों को रोचक बनाना था। प्रिंसिपल सुरेंद्र कुमार ने बताया स्कूल की शिक्षिका और प्रबंधन ने बच्चों के उत्साह की सराहना की और बताया कि ऐसे आयोजनों से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है।

You may have missed