कार्तिक शुक्ल एकादशी को भगवान नारायण निंद्रा से होंगे जागृत, शुरू होंगे मांगलिक कार्य, जानिए इस महीने के शुभ मुहूर्त

धर्म-आध्यात्म। तीन महीने बाद फिर 19 नवंबर से शहनाई बजेगी। बैंड बाजा बजेगा और बारात सजेगी। 15 नवंबर को कार्तिक शुक्ल देवोत्थान एकादशी को भगवान नारायण निंद्रा से जागृत होंगे, तब से विवाह का मांगलिक कार्य शुरू होगा। विवाह, सगाई और लग्न के इस साल दो महीने में अधिक मुहूर्त देखने को मिल रहे हैं। बता दे कि नवंबर में विवाह के लिए 9 शुभ दिन और दिसंबर में छह शुभ दिन हैं। बनारस पंचांग के अनुसार विवाह का मुहूर्त नवंबर में 19, 20, 21, 22, 26, 27, 28, 29, 30 को है। दिसंबर में 1, 5, 7, 11, 12, 13 को है। बता दे कि शादियों के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। कोरोना गाइडलाइन में छूट मिलने के बाद से मैरिज हॉल और होटल बुक हो गए हैं। 14 दिसंबर से खरमास या मलमास शुरू हो जाएगा

जानकारी के अनुसार, अब यह मांगलिक कार्य अगले साल मकर संक्रांति तक रहेगा,  मकर संक्रांति के एक बार फिर शुभ कार्यों पर रोक लग जाएगी। हालांकि 14 जनवरी से फिर विवाह का मुहूर्त शुरू हो जाएगा। जानकारी के अनुसार,ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शुभ मुहूर्त निकालने के लिए निम्न बातों का ध्यान रखा जाता है। जैसे तिथि, वार, नक्षत्र, योग, करण, नवग्रहों की स्थिति, मलमास, अधिकमास, शुक्र और गुरु अस्त, अशुभ योग, भद्रा, शुभ लग्न, शुभ योग तथा राहुकाल आदि के योग से शुभ मुहूर्त निकाला जाता है।

जानिए अगले साल 2022 के शुभ मुहूर्त

जनवरी: 15, 20, 23, 24, 27, 28, 29, 30

फरवरी: 5, 6, 11, 12, 18, 19, 22

About Post Author

You may have missed