PATNA : पारस अस्पताल पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे; लालू यादव का जाना हाल, अस्पताल का लिया जायजा

पटना। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव असंतुलित होकर अपने घर में गिर गए थे। इस घटना में उनके कंधे में फ्रैक्‍चर आया है। इलाज के लिए उन्‍हें पटना के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लालू यादव लगातार आईसीयू में ही हैं। अब उन्‍हें दिल्‍ली एम्स में भर्ती कराने की तैयारी है। इसी बीच बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे लालू से मिलने पारस अस्पताल पहुंचे। यहां उन्होंने प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से लालू की सेहत के बारे में जानकारी ली। साथ ही अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। लालू यादव से मुलाकात के बाद मंगल पांडे ने कहा कि हमने डॉक्टरों से बातचीत की। डॉक्टरों का कहना है कि फिलहाल लालू यादव की तबीयत ठीक है। अस्पताल में उनके लिए सभी तरह की सुविधा उपलब्ध है। लेकिन यदि परिवार वाले चाहेंगे तो उन्हें बेहतर इलाज के लिए दिल्ली भेजा जायेगा।

जानकारी के अनुसार, लालू प्रसाद यादव रविवार को पटना स्थित राबड़ी आवास में सीढ़ी से उतरते समय गिर गए थे। इसके बाद उन्हें पटना के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने उनके कमर और कंधे में चोट लगने की बात कही। लालू यादव के दाएं कंधे में माइनर फ्रैक्चर बताया गया। तब डॉक्टर ने उन्हें घर पर ही आराम करने की सलाह दी थी, उसी दिन रात में उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई और उन्हें सोमवार की सुबह उन्हें पटना के एक बड़े अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर है।

About Post Author

You may have missed