September 16, 2025

वैशाली : जन्माष्टमी का मेला घूमने आए मनचलों दुकानदार को जमकर पीटा, पिस्टल निकाल फायरिंग कर हुए फरार

वैशाली। बिहार वैशाली जिले में जन्माष्टमी का मेला घूमने आए कुछ मनचलों ने एक दुकानदार के साथ पहले जमकर मारपीट की। बाद में जब लोगों की भीड़ जुटने लगी तो बदमाशों ने पिस्टल निकालकर फायरिंग शुरू कर दी। मामला कटहरा ओपी क्षेत्र के बखरीदुआ गांव का है। यहां दो दिन पहले से जन्माष्टमी को लेकर मेला लगा हुआ है। इस मौके पर दूर-दूर से लोग मेला घूमने आ रहे हैं। इसी दौरान कुछ अपराधी भी इस मौके का फायदा उठाने पहुंच गए और 1 दिन पहले डांस को लेकर हुए विवाद पर एक दुकानदार के साथ मारपीट करने लगे। जैसे-जैसे ग्रामीणों को घटना की जानकारी मिल रही थी, वे दुकानदार का बचाव करने पहुंचने लगे, लेकिन इसी बीच अपराधियों ने सभी को अपना वश में कर लिया। लोगों की भीड़ देखते बदमाशों ने हथियार निकाल ली और गोलीबारी शुरू कर दी। फायरिंग के बाद सभी अपराधी मौके से फरार हो गए। बताया जा रहा है कि 8 से 10 राउंड फायरिंग की गई, जिसमें आधा दर्जन से अधिक खोखा बरामद किया गया है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। वहीं, घायल दुकानदार को इलाज के लिए हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।

You may have missed