December 7, 2025

PATNA : एलसीटी घाट बस पड़ाव पर व्यक्ति की गोली मारकर हत्या, तीन बाइक सवार अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम

  • हत्या के आरोप में 14 साल की सजा काटकर 1 दिन पहले बाहर निकला था मृतक, बदले के लिए हुई हत्या

पटना। बिहार की राजधानी पटना में बेखौफ अपराधियों ने एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी। सोमवार की सुबह उसे एक-एक कर 5 गोलियां मारी गई। वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गए। घटना पाटलीपुत्र थाना के महाबीर वात्सल्य अस्ताल के पास एलसीटी घाट बस पड़ाव की घटना है। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। हत्यारे तीन बाइक पर सवार होकर आए थे। मृतक की पहचान 50 वर्षीय पप्पू सिंह के रूप में हुई है। बताया जाता है कि मृतक कुछ दिन पहले हीं जेल से निकले थे। वह हत्या के एक मामले में 14 सालों से जेल में थे। वह छपरा जिला का निवासी था और पटना में रहते थे।

वही मृतक के चचेरे भाई अनुप सिंह ने बताया कि रोज की तरह पप्पू सिंह मॉर्निंग वाक पर निकले थे। टहलने के बाद बस स्टैंड की चाय दुकान पर चाय पीने के लिए बैठे थे। पप्पू सिंह इस दुकान पर रोज चाय पीते थे। सोमवार को भी भी चाय पीने के लिए बैठे थे। इसी दौरान बाइक पर सवार अपराधियों ने उनपर गोली चलाना शुरू कर दिया। फायरिंग से बस स्टैंड में दहशत फैल गया। सभी लोग भाग चले और अपराधियों ने पप्पू सिंह को एक के बाद एक कुल 5 गोली मारी और फरार हो गए। पता चला है कि तीन बाइक पर होकर कई अपराधी आए थे। घायल पप्पु सिंह को आनन फानन में डॉक्टर के पास ले जाया गया। डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया है। घटना से इलाके में तनाव की स्थिति है।

You may have missed