PATNA : PMCH के नागार्जुन हॉस्टल की छत से गिरा युवक, हालत गंभीर

पटना। पटना के PMCH से बड़ी खबर सामने आ रही हैं। PMCH के नागार्जुन हॉस्टल की छत से 2017 बैच के छात्र संदीप कुमार सिंह गिर गए हैं और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। वर्तमान में संदीप सिंह पटना मेडिकल कॉलेज से इंटर्न कर रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार PMCH के नागार्जुन हॉस्टल की छत से संदीप सिंह गिरे हैं। वही इस हादसे के बाद PMCH में मौके पर अफरातफरी का माहौल कायम हो गया। बाद में पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और संदीप कुमार सिंह को मेदांता हॉस्पिटल ले जाया गया। डॉक्टरों का कहना है की, फिलहाल उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। वही बताया जा रहा है की शुक्रवार की रात छात्रावास की छत पर पार्टी चल रही थी। वही इस पार्टी में 2016 बैच के 3 छात्र और 2017 बैच के एक छात्र और 2 छात्राओं के साथ संदीप सिंह भी मौके पर मौजूद थे। इसी दौरान यह हादसा हुआ।

PMCH के छात्रों का कहना है की हॉस्टल की छत पर शराब पार्टी हर रोज होती है। वही कई छात्र इस शराब पार्टी में शामिल भी होते हैं और शोरगुल की स्थिति बनी रहती है। वही पुलिस अधिकारी फिलहाल शराब या दूसरे मामलों के बारे में कुछ भी बताना पाने की स्थिति में नहीं हैं। वही हादसे के कारण को लेकर PMCH टीओपी प्रभारी ने कहा कि कारण कुछ भी हो सकता है, लेकिन अभी कुछ भी बताना जल्दबाजी होगी। देखना होगा पटना पुलिस प्रशासन इस पूरे मामले की जांच कर कौन सी सचाई सामने लाता है।

About Post Author

You may have missed