November 20, 2025

अतिपिछड़ा समाज के लिए युगपुरुष हैं नीतीश, पूरा देश कर रहा है अनुसरण : राजीव रंजन

  • नीतीश की नीतियों का लोहा मान रहा है देश

पटना। आज पटना के हार्डिंग रोड में अतिपिछड़ा समाज के प्रमुख नेताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। वही इस बैठक में जदयू के राष्ट्रीय महसचिव व प्रवक्ता राजीव रंजन, जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ। धर्मेन्द्र चन्द्रवंशी, भारतीय धानुक महासंघ के अध्यक्ष शंकर प्रसाद, कानू विकास संघ के अध्यक्ष अजय कुमार आदि की सहभागिता रही। वही इस बैठक में उपस्थित नेताओं ने जातिगत गणना की सफलता के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार प्रकट करते हुए इससे अतिपिछड़ा समाज के विकास के लिए क्रांतिकारी कदम करार दिया। वही इस अवसर पर उपस्थित अतिपिछड़ा समाज के नेताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व मे आस्था जताते हुए उनके किये कार्यों को बिहार के जन जन तक पहुंचाने का संकल्प भी लिया। वही इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अतिपिछड़ा समाज का युगपुरुष बताते हुए जदयू के राष्ट्रीय महासचिव व प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि श्रद्धेय कर्पूरी ठाकुर के बाद नीतीश कुमार ऐसे पहले राजनेता हैं जिन्होंने अतिपिछड़ा समाज के दुःख दर्द को समझा और उन्हें दूर करने के लिए पूरी ईमानदारी से प्रयास किये हैं। यह उन्हीं की करायी जातिगत गणना की देन है कि जिस अतिपिछड़ा समाज को राजनीतिक दल वोटबैंक से अधिक महत्व नहीं देते थे, आज उसके विकास की बात राष्ट्रीय विमर्श बन चुका है।

नीतीश जी के कारण ही आज भाजपा जैसे अतिपिछड़ा विरोधी दल को भी इस समाज के आगे-पीछे घुमने पर मजबूर होना पड़ रहा है। उन्होंने आगे कहा कि वास्तव में नीतीश जी की नीतियों का लोहा आज पूरा देश मान रहा है। बिहार की देखादेखी आज सभी राज्यों में जातिगत गणना करवाने की होड़ मच चुकी है। उड़ीसा से इसकी शुरुआत भी हो चुकी है, जहां अतिपिछड़ों की संख्या 45 प्रतिशत होने की बात सामने आ रही है। छतीसगढ़ व राजस्थान जैसे राज्यों में तो यह चुनावी वादा बन चुका है। वह दिन दूर नहीं जब केंद्र सरकार को भी इसे देशव्यापी स्तर पर करवाने को मजबूर होना पड़ेगा। हकीकत में नीतीश कुमार की इस पहल ने पूरे देश को अतिपिछड़ा समाज की ताकत दिखला दी है। इससे राजनीतिक दलों को समझ में आ गया है कि अब अतिपिछड़ों को बरगला कर उन पर शासन करने के दिन लद चुके हैं। अब अपनी संख्या के दम पर अतिपिछड़ा समाज खुद आगे बढ़ कर शासन की बागडोर थामने वाला है।

You may have missed