तीन दिवसीय दौरे पर पटना पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत, नीतीश-लालू से करेंगे मुलाकात

पटना। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत बिहार के 3 दिवसीय दौरे पर पटना पहुंच गये हैं। वही उन्होंने पाटलिपुत्र की धरती पर कदम रखते ही जल्द ही आंदोलन की हुंकार भरी और कहा कि किसानों के मुद्दे पर जल्द ही बिहार में भी आंदोलन करेंगे। वही इसके साथ ही किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि ये आंदोलन MSP से नीचे दाम मिलने के कारण होगा। बिहार MSP गारंटी क़ानून के लिए किसानों का साथ दे। वहीं, कृषि रोडमैप का जिक्र करने पर किसान नेता ने कहा कि किसानों को सिर्फ कागजों पर पैसा नहीं मिलेगा। जल्द आंदोलन होगा।
किसानों की लेंगे जमीन तो देना होगा आज का दाम
किसान नेता राकेश टिकैत ने आगे कहा कि किसानों की आज जमीन लेंगे तो आज का दाम देना होगा। बिहार हमेशा से ही अपने स्कूलों व शिक्षा के लिए जाना जाता रहा है लेकिन अब लोग यहां से दूसरे राज्यों के लिए पलायन कर रहे हैं। ये सबकुछ एक साजिश के तहत हो रहा है। यहां पर बड़ी-बड़ी कंपनियां किसानों की जमीन हड़पने की कोशिश कर रही हैं। बाजार कानून की वजह से ये हालात हो रहे हैं। वही इसके साथ ही भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत ने बाज़ार समिति बहाल करने की मांग की और कहा कि मंडी क़ानून बिहार में लागू होना चाहिए। इसके साथ ही राकेश टिकैत ने कहा कि वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने की जरूर कोशिश करेंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री से वक्त मांगा है। इसके साथ ही वे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से भी मुलाकात करने की कोशिश करेंगे। आपको बता दें कि किसान नेता राकेश टिकैत 7 अक्टूबर को RJD के विधायक व पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह के क्षेत्र रामगढ़ के सिसौढ़ा और रोहतास के मलिया बाग में किसानों की सभा को संबोधित करेंगे। फिर 8 अक्टूबर को कैमूर के भभुआ में कार्यक्रम है। मसोई में टिकैत किसानों की बैठक को संबोधित करेंगे। वही इसके बाद 9 अक्टूबर को औरंगाबाद के गांधी मैदान में भी सभा है।

About Post Author

You may have missed