January 30, 2026

पटना में देसी कट्टे के साथ युवक गिरफ्तार, दो जिंदा कारतूस बरामद

पटना। पटना पुलिस ने मंगलवार को एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार किया गया। बताया जा रहा है कि वह किसी की हत्या करने के इरादे से निकला था। गिरफ्तार अपराधी का नाम मनोरंजन मिश्रा बताया गया है। वह मुजफ्फरपुर का निवासी बताया गया है और पट्ना के कंकड़बाग के चांदमारी इलाके में रहता है। मामला कंकड़बाग थाना क्षेत्र से जुड़ा है। बताया गया कि नए साल पर युवक का किसी से झगड़ा हो गया था। जिसके बाद वह अपने दो साथियों के साथ पिस्टल लेकर बाइक से उसे मारने के इरादे से जा रहा था। इसी दौरान पोस्टल पार्क इलाके में पुलिस की क्यूआर टीम ने उसकी गतिविधि को संदिग्ध देखकर जांच शुरू कर दी। जिसमें उसके पास से पिस्टल और कारतूस बरामद किया गया। जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं युवक के साथ उसके दोनों साथी अपनी दो बाइकों के साथ वहां से भागने में कामयाब हो गए। फिलहाल, युवक को कंकड़बाग थाने लाया गया है. जहां पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। साथ ही युवक और उसके साथियों के आपराधिक इतिहास को खंगालने में जुटी है।

You may have missed