September 17, 2025

पटना में निर्माणाधीन आईटी बिल्डिंग में बड़ा हादसा, दो मजदूरों की दर्दनाक मौत

पटना। बिहार की राजधानी पटना में बड़ा हादसा हो गया है। यहां मार्बल की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि निर्माणाधीन आईटी बिल्डिंग में यह हादसा हो गया। मजदूरों की मौत के बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया। आनन-फानन में दोनों को अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृत मजदूरों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए पीएमसीएच भेजा गया है। यह हादसा अटल पथ के पास हुआ है। सूचना पाकर पाटलिपुत्र थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची। मामले की तफ्तीश की जा रही है। यहा पता लगाया जा रहा है कि यह हादसा कैसे हुआ? वैसे कहा जा रहा है कि ट्रक से मार्बल उतारन के दौरान यह हादसा हो गया। हादसा की सूचना जैसे ही मृतकों के परिवार को मिली, परिवार में मातम पसर गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल घटनास्थल पर अफरा-तफरी की स्थिति बनी हुई है।

You may have missed