January 29, 2026

PATNA : हड़ताली रेलवे नीर प्लांट मजदूरों का डीआरएम के समक्ष प्रदर्शन 26 को

खगौल। रेल नीर प्लांट मजदूरों का अनिश्चितकालीन हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रहा और आल इंडिया रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म वर्कर्स यूनियन (सीटू) के महासचिव राज कुमार झा ने कहा कि सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि मजदूरों का वेतन-बोनस और पांच महीनों का बढ़ा हुआ एरियर वेतन अविलंब दिया जाए, पहली सितंबर 2020 से सेवा शर्त मजदूरी और सुरक्षा की पूरी गारंटी आईआरसीटीसी को लेने संबंधी मांगों को अविलंब पूरा नहीं करने पर रेलवे नीर प्लांट मजदूर डीआरएम के समक्ष 26 अगस्त को प्रदर्शन करेंगे। आंदोलनकारियों में शुभम कुमार, रूपेश कुमार, दिनेश कुमार, रविंद्र सिंह के अलावा अन्य मजदूरों ने कहा कि जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होती है आंदोलन एवं हड़ताल जारी रहेगा।

You may have missed