माले नेताओं ने पटना-गया सड़क चौड़ीकरण को ले गरीबों के मकानों को ढ़ाहने का जताया विरोध

फुलवारी शरीफ। गुरुवार को भाकपा माले प्रखंड कमिटी संपतचक के द्वारा ब्रांच कमिटी बैरिया में पटना-गया सड़क चौड़ीकरण में बैरिया संपतचक महादलित, दलित व आर्थिक रूप से कमजोर परिवार को बगैर सड़क नापी किये ही घर तोड़ने के लिए लाल-पीला दिवाल पर निशान लगा देने का कड़ा विरोध किया है। सड़क चौड़ीकरण में जाने वाले मकानों के क्षतिपूर्ति या पुनर्वास किये बगैर विस्थापन के बारे में 54 घर की सूची अंचल पदाधिकारी संपतचक को सौंपी गई। भाकपा माले के प्रखंड सचिव सत्यानंद कुमार ने बताया कि पटना-गया हाईवे चौड़ीकरण में संपतचक के बैरिया में दर्जनों गरीब, महादलित, पिछड़े परिवार के लोगों का घर-मकान तोड़ा जा रहा है, जो न्यायसंगत नहीं है। उन्होंने कहा कि सीओ संपतचक के माध्यम से 54 लोगों की सूची दी गई है और जांच व नापी कराने के बाद पहले मुआवजा दिलाने की मांग की गयी है। जिसमें सत्यानंद कुमार, रामसिगार पासवान, संदीप कुमार यादव, जगदीश प्रसाद, सुरेंद्र राम, रोहित कुमार शर्मा, योगेंद्र राम सात सदस्यीय टीम शामिल रही।

About Post Author

You may have missed